अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छाग्राही महिलाओं के सम्मान हेतु जिला समन्वयक ने धुले पैर…

raipur@khabarwala.news

  • खड़गवा में अनूठे रूप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भाव विभोर हुई सफाईकर्मी
  • स्वच्छता दौड़ का किया गया आयोजन

एमसीबी/08 मार्च 2025: विदित हो कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के द्वारा किए गए कार्यों हेतु विभिन्न माध्यमों से सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में कलेक्टर डी राहुल वेंकट के दिशानिर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ग्राम पंचायत खड़गवां में अनोखे रूप से स्वच्छाग्राही महिलाओं स्वच्छता सेवकों का सम्मान किया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक राजेश जैन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छता सेवकों श्रीमती रूपवती,सुषमा ,सुमित्रा,साधना सोनमती ,राजकली, पीरन बाई, ललिता,सुषमा सावित्री का पैर धुलकर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। जिले में यह पहला अवसर था जब सफाई कर्मियों के पैर धुलकर किसी शासकीय सेवक ने स्वच्छता सेवकों का इस तरह आत्मीय सम्मान किया हो स्वच्छता संवाद कार्यक्रम के दौरान राजेश जैन ने कहा समाजोत्थान में नारी शक्ति का स्मरणीय योगदान है सृष्टि सृजन से लेकर अंत्योदय की परिकल्पना को मूर्त रूप में स्थापित करने में महिलाओं की अहम भूमिका है आपके कार्यों और समर्पण से आज समाज स्वच्छ परिवेश और स्वस्थ जीवन यापन कर रहा हैप् वॉश रन (स्वच्छता दौड़) के आयोजन में ग्राम महिलाओं ने बढ़चढ़ प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान कविता दूसरा स्थान रीना साहू एवं तृतीय स्थान आशा ने प्राप्त किया कार्यक्रम समापन के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं महिलाओं ने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता हेतु षपथ ली की हम सर्वजानिक स्थलों पर गंदगी नहीं करेंगे और न करने देंगे साथ ही स्वच्छता के प्रति स्वयं के व्यवहार में परिवर्तन करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे एवं सदैव स्वच्छता हेतु हर सप्ताह श्रमदान कर स्वच्छता को बढ़वा देंगे ताकि हमारा गांव जिला एवं प्रदेश स्वच्छ स्वस्थ सुंदर एवं समृद्ध बन सके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप धनंजय पांडे प्रदेश कार्यकारी सदस्य ,जनपद सीईओ रूपेश बंजारे, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, प्रभारी एसबीएम राजकुमार लकरा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *