विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना… – www.khabarwala.news

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

www.khabarwala.news

schedule
2025-03-08 | 10:25h
update
2025-03-08 | 10:25h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने दिया संदेश
Advertisement

    राजनांदगांव 08 मार्च 2025विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा नियमों को जनसामान्य में संदेश देने के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन रैली निकाली। दो पहिया वाहन रैली अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण (अजाक) थाना से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक, भारतमाता चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक होते हुए गुरूद्वारा चौक, आम्बेडकर चौक से नया बस स्टैण्ड, गुरूद्वारा चौक, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वापस अजाक थाना पहुचकर समापन किया गया। महिला पुलिस कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा नियमों से लिखें तखती हाथों में लेकर जनसामान्य को संदेश दिया। रैली में दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं हेलमेट पहने पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनायें, बिना लायसेंस के वाहन न चलाए, दुर्घटनाओं में घायलों को उपचार हेतु मदद करें, सड़क में अपने बाये ओर चले रोड के बीचो बीच न चले, नशे की हालत में कोई भी वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल का कतई उपयोग न करें, नबालिग बच्चें को वाहन चलाने न दे, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मूलमंत्र को अपनाये, सदैव यातायात नियमों का पालन करें, माल वाहक में सवारी न करें और दुर्घटना से बचे जैसे सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री भावेश बैद, श्री राजेश श्यामकर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.04.2025 - 11:54:18
Privacy-Data & cookie usage: