जिला अस्पताल में आम जनों को मिल रहा है निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा…

raipur@khabarwala.news

  • जिला अस्पताल में आम जनों को मिल रहा है निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा
  •  नेत्र संबंधित उपचार के लिए नेत्र विभाग में करें संपर्क

बलरामपुर, 06 मार्च 2025: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में आम नागरिकों को जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि जिला अस्पताल में सप्ताह में 03 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से कहा है कि मोतियाबिंद या अन्य नेत्र संबंधी बीमारी के इलाज के लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में संपर्क कर अपने बीमारी का निःशुल्क एवं समुचित इलाज कराये। उन्होंने बताया कि अस्पताल के नेत्र विभाग कक्ष क्रमांक-58 में बाह्य चिकित्सा सुविधा (ओ.पी.डी.) जांच प्रतिदिन की सुविधा उपलब्ध है, जहां दो नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक भी पदस्थ है। जिला नोडल अधिकारी एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया है कि मोतियाबिंद से नजर धुंधली होने के कारण 6 मीटर दूर से दिखाई देने में परेशानी होती है तथा एक वस्तु डबल दिखाई देता है, ऐसे मरीजों के लिए अस्पताल निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिनको भी ऐसी नेत्र संबंधित समस्या हो रही है वे जिला अस्पताल में आकर अपना उपचार करा सकते है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2024 में मोतियाबिंद के 965 ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *