अब जिले के महिलाओं को फैशन डिजाइन, बुनाई, पावरलूम के माध्यम से स्वरोजगार का मिलेगा नया अवसर…

raipur@khabarwala.news

  • ’’अतुल्य दंतेवाड़ा एप्प’’ और ’’वंडर्स ऑफ दन्तेवाड़ा’’ ’’काफी बुक’’ का किया गया विमोचन
  • जिले की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण करने का जिला प्रशासन का सर्वोत्तम प्रयास- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मुड़ामी
  • मेहनत और लगन से प्रशिक्षण सत्र को पूरा कर अपने को हुनरमंद बनाए महिलाएं- कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 06 मार्च 2025: जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाईवलीहुड कॉलेज कारली में राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद दिल्ली के द्वारा जिले में निःशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स फैशन डिजाइन, बुनाई, पावरलूम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि जिला प्रशासन की यह सराहनीय पहल है जो महिलाओं को सशक्त बना रही है। जिससे महिलाओं आत्मनिर्भर बन सकेगी। यहां पहल महिलाओं के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस तरह की योजनाओं से महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। महिलाओं को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ने सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने इस अवसर पर बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद दिल्ली के संस्थान से जिला प्रशासन का अनुबंध किया गया है। जिसके तहत वर्तमान में 90 महिलाओं को 800 घंटे का प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ किया गया है और 500 महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस तरह की योजनाएं न केवल स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि समुदाय के विकास में भी योगदान देते हैं। सिलाई का यह कौशल विभिन्न संस्थानों जैसे स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन और आंगनवाड़ी में भी उपयोगी साबित होगा। जिला प्रशासन महिलाओं द्वारा निर्मित परिधानों के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था करायेगा। इस मौके पर कलेक्टर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे पूरे मेहनत और लगन से अपना प्रशिक्षण को पूरा कर अपने को परिधान निर्माण में हुनरमंद बनाए।

उल्लेखनीय है कि देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद दिल्ली द्वारा जिले की महिलाओं को फैशन डिजाइन, बुनाई, पावरलूम प्रशिक्षण में निशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार अथवा स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगा। साथ ही जो प्रशिक्षणार्थी जो इस दौरान अच्छी कुशलता प्राप्त करेंगे उन्हे महाविद्यालय में स्थापित उत्पादन केंद्र में कार्य करने का भी अवसर मिलेगा।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की स्थापना 1983-84 में वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हस्तशिल्प तहत की गई है और यह 30 राज्य और केंद्र सरकार के हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगमों के लिए शीर्ष निकाय में से एक है। इसका प्राथमिक लक्ष्य भारत में हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना, जमीनी स्तर के संगठनों, गैर स स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्प में लगे छोटे उद्यमियों की सहायता करना है। एनसीएचएचडी उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक वि रखने के लिए घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। भारत के हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए, एनसीएचएचडी नियमित आधार पर विभिन्न विपणन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, शिल्प और अन्य विपणन गतिविधियों का आयोजन करता है। एनसीएचएचडी के पास अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए एक समर्पित टीम है जिसमें क्लस्टर विशेषज्ञ, डिजाइन विशेष डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ और वित्तीय विशेषज्ञ शामिल हैं। इस निशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स में पंजीयन कराने के लिए आवश्यक योग्यता न्यूनतम 10 पास ( महिला, पुरुष) निर्धारित है। इस संबंध में रजिस्ट्रेशन हेतु मो. न. +91-9238632243 पर संपर्क किया जा सकता है।

’’अतुल्य दंतेवाड़ा एप्प’’ और ’’वंडर्स ऑफ दन्तेवाड़ा’’ ’’काफी बुक’’ का भी किया गया विमोचन

इस कार्यक्रम में ’’अतुल्य दन्तेवाड़ा एप्प’’की भी जानकारी दी गई। इस एप के माध्यम से आम नागरिकों के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस एप्प को डाउनलोड करके आमजन किसी भी विभाग से संबंधित अपने समस्याओं से अवगत करा सकेगें। इस संबंध में जिला प्रशासन ने समस्त विभागों को ’’अतुल्य दन्तेवाड़ा एप्प’’ संचालन हेतु विभागों को यूजर्स नेम और पासवर्ड भी जारी किया है। इसके अलावा जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर आधारित ’’वंडर्स ऑफ दन्तेवाड़ा’’ ’’काफी बुक’’ का विमोचन आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया। इस काफी बुक के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले में आने वाले पर्यटकों को महत्वपूर्ण स्थानों की संकलित जानकारी उपलब्ध कराई गई है और उनके लिए लाभप्रद होगा। इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री भरतराम ध्रुव, लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री कृतेश हिरवानी, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *