raipur@khabarwala.news
- ग्रामीणों को वितरण किया गया विभिन्न प्रकार की सामाग्रियां
नारायणपुर, 06 मार्च 2025: 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नेलवाड क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए भारत सरकार के प्रयोजन अनुसार सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन 06 मार्च को कमांडेट 29वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री दुष्यत राज जायसवाल के निर्देशन में नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नेलवाड सीओबी में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 गामवासियों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम के तहत पाँच ग्रामों गोहड़ा, चिंगनार, फुटन, चंदगाँव, कस्तूरवाड़ एवं मैनपुर के 400 ग्रामवासियों एवं जरूरतमंद ग्रामवासियों को रोजगार को बढ़ावा तथा रोजाना उपयोग में आने वाले सामान जैसे साईकिल (जेंटस, लेडिज एवं बच्चों), दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाईकिल खेलकुद साम्रगी (बैट, वॉल, किक्रेट स्टंप) बॉलीवॉल, बॉलीवॉल नेट, फुटवॉल, फुटवॉल नेट, बैडमिटन रैकेट एवं बैडमिटन नेट, मच्छरदानी एवं माताओं-बहनों हेतु (सेनेटरी पैड) का वितरण किया गया साथ ही निःशुक्ल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन कैंप में आये स्थानीय ग्रामीणों की मेडिकल जाँच एवं दवाईयों भी वितरण की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं के स्कूली बच्चों जैसे नेलवाड माध्यमिक पाठशाला. नेलवाड प्राईमरी पाठशाला एवं कन्या आश्रमशाला एवं अन्य विभिन्न ग्रामिणवासियों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में श्री दुष्यंत राज जायसवाल, कमांडेट, 29वी वाहिनी ने संबोधित करते हुए बताया की भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है, तो हमसे मिल सकते है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप लोगो की सेवा के लिये तत्पर है। ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहें भर्ती परीक्षा जैसे भारतीय सेना में अग्निवीर, सीएपीएफ, बस्तर फाईटर एवं एसएससी (जीडी) आदि की तैयारी शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा का निःशुल्क कोचिग सीओबी नेलवाड के द्वारा आयोजन किया जा रहा है के बारे में बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों हेतु जलपान एवं खाने का आयोजन एवं सभी को उपहार भी दिये गये।