raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर, 05 मार्च 2025: प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टर्स की बैठक लेकर कोयला खनन परियोजना से सम्बंधित जानकरी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग व एनएचएआई के अधीन भूमि अधिग्रहण, मुआवजा एवं सड़कों के निर्माण की प्रगति के संबंध में जिलेवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली, जिसमें रायपुर से विशाखापट्टनम भारतमाला परियोजना भी शामिल है। इसके पश्चात उन्होंने माओवाद प्रभावित क्षेत्र में सड़क मार्ग व मोबाइल टावर की कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली। मुख्य सचिव ने राज्य की प्रक्रियाधीन परियोजनाओं के अंतर्गत आने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित जिला स्तर पर लंबित विभिन्न कार्यों के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। जिले से अपर कलेक्टर श्री एस.अहिरवार वीसी में शामिल हुए।