raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 04 मार्च 2025: कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नवा रायपुर के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 एवं रबी विपणन वर्ष 2025-26 में प्राईज सपोर्ट स्कीम अंतर्गत समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग, उडद, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु जिले की 09 समितियों पस्ता, तातापानी, महावीरगंज, भंवरमाल, वाड्रफनगर, विरेन्द्रनगर, बसंतपुर, बड़कागांव एवं बरतीकला को अधिसूचित किया गया है। समितियों में फसलों के उपार्जन पर निगरानी रखने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अनुभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें बलरामपुर अनुभाग के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को अध्यक्ष तथा तहसीलदार बलरामपुर/डौरा-कोचली, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारिता निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामानुजगंज अनुभाग के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को अध्यक्ष तथा तहसीलदार रामानुजगंज, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारिता निरीक्षक को सदस्य तथा वाड्रफनगर अनुभाग के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को अध्यक्ष तथा तहसीलदार वाड्रफनगर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारिता निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है।