raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 28 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशन में विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत के लिए वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना और दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग कर जन जागरूकता लाना है। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 200 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने सहभागिता दी।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शनी लगाई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मुनमुन सरदार जरहाडीह, द्वितीय स्थान अविनाश चांदो, तृतीय स्थान नीतीश कुमार सेजेस बलरामपुर, विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान अक्षय यादव जरहाडीह, द्वितीय स्थान रोशन गुप्ता कुसमी, तृतीय स्थान रुचि जायसवाल चांदो, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनजन गुप्ता द्वितीय स्थान निकिता तिर्की कुसमी तृतीय स्थान महिमा प्रजापति ने प्राप्त की। टाइम स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान अंकित जायसवाल, द्वितीय स्थान अंजलि चांदो एवं क्विज प्रतियोगिता में रोशन कुमार गुप्ता कुसमी ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री रविशंकर श्रीवास ने विज्ञान किट बनाने की जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रकार का बाल विज्ञान कार्यक्रम से जिले के ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है।