raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 28 फरवरी 2025: शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (पीएमआईएस) दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित 21 से 24 आयु वर्ग के युवाओं का पीएम इंटर्नशिप योजना वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन तथा प्रोफाइल बनाया गया।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं 12 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रदान किया जाएगा। परियोजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.25 लाख इंटर्नशिप तथा आगामी 5 वर्ष में युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध करवाना है। इस योजना में जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो उन्हें देश के शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप ज्वाइन करते समय युवाओं को 06 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान तथा 05 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड 12 महीना तक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में युवाओं को वर्तमान इंडस्ट्री और मार्केट के अनुरूप कौशल विकसित करने की जानकारी के साथ रोजगार पंजीयन हेतु ऑनलाइन ऐप की भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।