हैरतअंगेज खबर

दिल्ली एयरपोर्ट पर खतरनाक सांपों से भरा बैग बरामद,बैग में 22 सांप, 23 छिपकलियां, 14 मिलीपेड और एक मकड़ी मिली…. – www.khabarwala.news

schedule
2025-02-24 | 06:45h
update
2025-02-24 | 06:45h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
हैरतअंगेज खबर – दिल्ली एयरपोर्ट पर खतरनाक सांपों से भरा बैग बरामद,बैग में 22 सांप, 23 छिपकलियां, 14 मिलीपेड और एक मकड़ी मिली….

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्‍त सभी की घिघ्‍घी बंध गई, जब बैग के भीतर नागराज कुंडली मारे बैठे दिखे. बैग के भीतर नागराज अकेले नहीं थे, बल्कि उनको कंपनी दे रहे थे नौ खतरनाक अजगर और अन्‍य 13 सांप. इस सांपों को देखकर कुछ लोग डर का पीछे भाग गए, तो कुछ लोग उत्‍सुकता से आगे बढ़ आए. देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर इन सांपों को लेकर हड़कंप मच गया.

Advertisement

दरअसल, यह मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट को इंटेलिजेंस (AIU) को इनपुट मिला था कि एक बैग में खतरनाक वन्‍य भरे हुए है. इनपुट के आधार पर तीन युवकों को ग्रीन जोन एरिया में जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान बैग को खोला गया. बैग के भीतर अगजर सहित कई प्रजाति के कुल 22 सांप भरे हुए थे. वहीं, सांपों की खबर लगते ही अन्‍य एआईयू अफसर भी मौके पर पहुंच गए.

बैग से निकले 61 खतरनाक सांप, छिपकली और…

फिर पूरे एहतियात के साथ बैग की तलाशी शुरू हुई. तलाशी में बैग के भीतर से 5 कॉर्न स्नेक, 8 मिल्क स्नेक और 9 बॉल पायथन (अजगर) बरामद किए गए. बैग से 22 सांपों के अलावा अलग-अलग प्रजाति की 23 छिपकलियां भी बरामद की गई हैं. इन छिपकलियों में 4 बियर्ड ड्रेगन, 7 क्रेस्टेड गेको, 11 कैमरून ड्वार्फ गेको और एक गेको शामिल हैं. इतना हीं, बैग से 14 मिलीपेड और एक मकड़ी भी बरामद की गई हैं.

बैंकॉक से रची गई थी यह बड़ी साजिश

सीनियर कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, खजरनाक वन्‍य जीवों की तस्‍करी की साजिश के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पैसेंजर भारतीय मूल के हैं. तीनों एयर इंडिया की फ्लाइट AI 303 से 23 फरवरी तड़के 01:35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. यह फ्लाइट बैंकॉक से चलकर दिल्‍ली आती है. तीनों आरोपी पैसैंजर सांप सहित अन्‍य वन्‍य जीवों को किस मकसद से भारत लेकर आए थे, पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.03.2025 - 03:03:40
Privacy-Data & cookie usage: