छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज हो रही वोटिंग- 43 ब्लाक की पंचायतों में वोटिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह…

www.khabarwala.news

schedule
2025-02-20 | 08:45h
update
2025-02-20 | 08:45h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज हो रही वोटिंग- 43 ब्लाक की पंचायतों में वोटिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह…

raipur@khabarwala.news

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदाधिकारी का उपयोग करेंगे। इसमें 23,17,492 पुरुष, 23,66,157 महिलाएं और 87 अन्य शामिल हैं।

इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा।

Advertisement

उसूर और भोपालपटनम जनपद में मतदाताओं में सुबह से उत्साह

बीजापुर के उसूर व भोपालपटनम जनपद पंचायत में वोटिंग के लिए सुबह से लाइन लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह‌ है। उसूर के पामेड़, तर्रेम, ईलमिडी, उडतामल्ला, मुरकीनार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

इसी तरह भोपालपटनम जनपद में तिमेड़, पामगल, मद्देड़, तारलागुडा, वरदली, बारेगुडा‌ सहित अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान करने भीड़ जमा‌ है। मतदान केंद्रों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है। भोपालपटनम जनपद में सुबह नौ बजे तक 11% तक मतदान होने जानकारी है।

दूसरे चरण में चार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

दूसरे चरण में भोपालपटनम और उसूर जनपद में चार जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं। ग्रामीण अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए कई किमी दूर से ट्रैक्टर या अपने दोपहिया वाहन से मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।

पहले चरण में हुआ था 81.38 प्रतिशत मतदान

26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद सदस्य तथा 138 जिला पंचायत सदस्यों के लिए दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। पंच पद के 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद सदस्य के 3,885 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में 53 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के लिए 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इन ब्लाकों में हो रही वोटिंग

बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।

सुकमा में गांव की सरकार बनाने हो रहा मतदान

सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाक में दूसरे चरण का मतदान जारी है। ब्लाक में 60 पंचायत में 165 मतदान केंद्र में कुल 69924 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं जिला पंचायत की 5 सीटों पर मतदान हो रहा है।

बालोद के ग्राम पंचायत सूरेगांव में पुनर्मतदान

बालोद जिले के डौंडीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक आठ में 23 फरवरी को पुनर्मतदान कराया जाएगा। यहां पर 17 फरवरी को प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न गलत आवंटित हो गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर पुनर्मतदान का निर्णय लिया है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.03.2025 - 07:44:12
Privacy-Data & cookie usage: