कलेक्टर एवं एसपी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा…

raipur@khabarwala.news

  • जिले में प्रवेश करने वाले गाड़ियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के दिए निर्देश

बलरामपुर,19 फरवरी 2025: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी चरणों में होने वाले चुनाव के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जारी है।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने विकासखंड रामचंद्रपुर तथा वाड्रफनगर अन्तर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला खजुवाही पारा त्रिशूली, प्राथमिक शाला धनवार, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र धनवार, पूर्व माध्यमिक शाला कोटराही, शासकीय प्राथमिक शाला बहेराडाड़(तुगवां) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, की जानकारी ली।

गौरतलब है कि जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें।

अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के अंतरराज्यीय सीमा स्थित विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश बार्डर पर स्थित जांच नाका, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित तुगवां जांच नाका का निरीक्षण कर आम निर्वाचन की तैयारी का जायजा लिया।

उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। साथ ही कर्मचारियों को नियमित रूप से जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को रात्रि समय सतर्कता से ड्यूटी करने को कहा।इसके लिए चेकपोस्ट पर जिले में प्रवेश करने वाले सभी गाड़ियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए।

स्ट्रांग रूम वाड्रफनगर का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जनपद क्षेत्र वाड्रफनगर अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मतदान के एक दिवस पूर्व 22 फरवरी को किए जाने वाले निर्वाचन सामग्री वितरण, मतदान दलों के प्रवेश, उनकी वाहन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण के लिए बनाए जाने वाले काउंटर इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहाँ सभी आवश्यक सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे मतदान दल आसानी से सामग्री लेकर रवाना हो सकें।मतदान सामग्री वितरण समय पर करने के साथ ही निर्धारित मतदान केंद्रों में मतदान दल समय पर पहुंच जाएं। कलेक्टर ने मतदान दलों के रवानगी और समय पर मतदान केंद्रों पर पहुँचने, समय पर मतदान कराने के साथ ही सुरक्षित वापसी के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *