67 हजार 194 पुरूष, 70 हजार 561 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग…

www.khabarwala.news

schedule
2025-02-12 | 12:41h
update
2025-02-12 | 12:41h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
67 हजार 194 पुरूष, 70 हजार 561 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग…

raipur@khabarwala.news

  • शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान दलों की सकुशल वापसी
  • – जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों के 120 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 75.77 रहा

    राजनांदगांव 12 फरवरी 2025नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों तथा नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। नगरीय निकाय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है। मतदान संपन्न कराने के पश्चात देर शाम से ही मतदान दलों के वापसी का सिलसिला शुरू हो गया था और यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी हुई। मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री जमा करने के लिए सभी काउंटर्स में पर्याप्त तैयारी कर ली गई थी एवं मतदान दलों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। 

Advertisement

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों के 120 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 75.77 रहा। जिसमें 76.73 प्रतिशत पुरूष, 74.88 प्रतिशत महिला एवं 60 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 81 हजार 816 है, जिसमें से 1 लाख 37 हजार 758 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 87 हजार 574 पुरूष मतदाताओं में से 67 हजार 194 पुरूष मतदाताओं, 94 हजार 237 महिला मतदाताओं में से 70 हजार 561 महिला मतदाताओं एवं 5 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किया। मतगणना शनिवार 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 51 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 74.06 रहा। जिसमें 75.16 प्रतिशत पुरूष, 73.03 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 151 है, जिसमें से 1 लाख 87 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 65 हजार 16 पुरूष मतदाताओं में से 48 हजार 867 पुरूष मतदाताओं, 70 हजार 133 महिला मतदाताओं में से 51 हजार 218 महिला मतदाताओं एवं 2 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 2 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किया।

नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत 24 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 77.85 रहा। जिसमें 78.06 प्रतिशत पुरूष, 77.65 प्रतिशत महिला एवं 33.33 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 28 हजार 40 है, जिसमें से 21 हजार 828 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 13 हजार 585 पुरूष मतदाताओं में से 10 हजार 605 पुरूष मतदाताओं, 14 हजार 452 महिला मतदाताओं में से 11 हजार 222 महिला मतदाताओं एवं 3 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 1 तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया।

नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 15 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 81.31 रहा। जिसमें 82.74 प्रतिशत पुरूष एवं 79.97 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 11 हजार 942 है, जिसमें से 9 हजार 710 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 5 हजार 765 पुरूष मतदाताओं में से 4 हजार 770 पुरूष मतदाताओं एवं 6 हजार 177 महिला मतदाताओं में से 4 हजार 940 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 15 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 93.13 रहा। जिसमें 92.93 प्रतिशत पुरूष एवं 93.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 3 हजार 72 है, जिसमें से 2 हजार 861 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1 हजार 442 पुरूष मतदाताओं में से 1 हजार 340 पुरूष मतदाताओं एवं 1 हजार 630 महिला मतदाताओं में से 1 हजार 521 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत 15 वार्डों में मतदान का प्रतिशत 90.61 रहा। जिसमें 91.28 प्रतिशत पुरूष एवं 89.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 3 हजार 611 है, जिसमें से 3 हजार 272 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1 हजार 766 पुरूष मतदाताओं में से 1 हजार 612 पुरूष मतदाताओं एवं 1 हजार 845 महिला मतदाताओं में से 1 हजार 660 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.02.2025 - 12:42:44
Privacy-Data & cookie usage: