छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में मतदान जारी,मतदान को लेकर युवाओं में नजर आ रहा भारी उत्साह।

www.khabarwala.news

schedule
2025-02-11 | 08:16h
update
2025-02-11 | 08:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में मतदान जारी,मतदान को लेकर युवाओं में नजर आ रहा भारी उत्साह।

raipur@khabarwala.news

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। इसके बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी। मतदान को लेकर लोगों को भारी उत्साह नजर आ रहा है, बड़ी संख्या में वोटिंग सेंटर्स के बाहर लाइन लगी हुई है।

आचार संहिता का पालन अनिवार्य

Advertisement

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं।मतदान से एक दिन पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रचार, रैलियों और जनसभाओं पर रोक है। यदि कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मतदाता की पहचान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेज मान्य

नगर पालिकाओं व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदाता की पहचान बताने के लिएराज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों में केंद्रीय निर्वाचन आयोग का मतदाता पहचान पत्र, बैंक व डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (पेन कार्ड), आधार कार्ड, राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज।

मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केंद्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल का अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निश्शक्तता प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय व विद्यालय का फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस और राज्य निर्वाचन आयोग के तैयार साफ्टवेयर एसइसी-ईआर का ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची मान्य किया गया है।

मतदाता कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र लेकर मतदान केंद्र पर लेकर जाएंगे और पीठासीन अधिकारी की ओर स पहचान स्थापित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के तैयार साफ्टवेयर एसईसी-ईआर के आनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। इसे आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.02.2025 - 08:25:14
Privacy-Data & cookie usage: