raipur@khabarwala.news
3 फरवरी को भारत में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई. विद्या की देवी मां सरस्वती को लोग बड़ी आस्था से घर या स्कूल में लेकर आते हैं. माता की पूजा कर उनसे ज्ञान मांगा जाता है. ना सिर्फ पढ़ाई-लिखाई के लिए माता का आशीर्वाद जरुरी है, बल्कि मां सरस्वती लोगों को सही-गलत का ज्ञान भी करवाती है. इटखोरी में भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिली.
इलाके के तमाम स्कूल-कॉलेजों के सहित गली-मोहल्ले में भी पंडाल लगाए गए हैं. माता सरस्वती को स्थापित कर लोग पूजा-पाठ करते नजर आए. भक्तिमय माहौल के बीच एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को एक स्कूल का बताया जा रहा है लेकिन स्कूल का नाम मेंशन नहीं किया गया है. वीडियो में दावा किया गया कि माता की पूजा के दौरान उनकी मूर्ति की आंखों से आंसू गिरने लगे. इसके बाद ये खबर चर्चा का विषय बन गई.
रोने लगी मां सरस्वती
इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया. इसमें सरस्वती मां की आंखों से पानी गिरते देखा गया. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पूजा के दौरान माता सरस्वती रोने लगी थी. इसके बाद मूर्ति को देखने दूर-दूर से लोग आने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मूर्ति में मां की आंखों के आसपास पानी सा नजर आ रहा है. इसे लोग माता के आंसू बताने लगे.