चक्रवाती तूफान की दस्तक- 9 फरवरी से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: 15 जनवरी के बाद से उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिला. फरवरी का पहला सप्ताह बीतने को है मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया. मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी महीना शुष्क रहेगा. तापमान में बढ़ोत्तरी का कारण लोगों को अभी से ही गर्मी का अहसास होने लगा है. इस बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में फिर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. इसके अलावा उत्तर-पूर्व में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है.

चक्रवाती तूफान की दस्तक!

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण बिजली और गरज के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. इसका खासा असर उत्तर-पूर्वी राज्यों में देखने को मिल सकता है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां तेज हवा भी चलने की संभावना है.

सक्रिय हो रहे हैं दो-दो पश्चिमी विक्षोभ

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. इनका असर इस सप्ताह के अंत तक दिखाई देगा. 6 से 7 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दिखाई देगा. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी इसका प्रभाव नजर आएगा.

कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. यहां सर्दी में इजाफा होगा.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली से सटे राज्यों में दिखेगा. यहां भी मौसम करवट ले सकता है. यूपी के कई जिलों में बीते दिनों बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. आगरा, मथुरा, समेत कई और जिलों में ठंड में इजाफा होगा.

बिहार और झारखंड में गिरेगा पारा

पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड और बिहार के भी कुछ हिस्सों में दिखेगा. यहां बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज आ सकती है. इसके अलावा दोनों राज्यों में शीतलहर भी चल सकती है. कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *