नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर, 06 जनवरी 2025: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बलरामपुर में कन्ट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता मोबाईल नम्बर 76938-24393 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई गई है। जिसमें आगामी आदेश तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री कृष्ण प्रसाद यादव मोबाईल नम्बर 91112-05226 एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग के भृत्य श्री परमानन्द की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री इन्द्रसाय किण्डो मोबाईल नम्बर 88899-85254 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री हरिहर यादव तथा रात 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक जल संसाधन संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमन कुमार साहू मोबाईल नम्बर 79998-58131 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री जोगेश्वर राम की ड्युटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *