त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025- जिला पंचायत सदस्य हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की गई संवीक्षा, कुल 121 आवेदनों में से 120 आवेदन स्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर 05 फरवरी 2025: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर द्वारा जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए कुल 121 नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत 120 नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत किया गया है। इस दौरान पंचायत विभाग की उप संचालक सुश्री स्टेला खलखो सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावकगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थिता नाम वापस लेने की तिथि गुरूवार 06 फरवरी को दोपहर 03ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा गुरूवार 06 फरवरी को निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थिता वापसी के बाद जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच एवं सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के अलावा सूची का प्रकाशन और प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *