raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 05 फरवरी 2025: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजिनियरिंग, सीए, सीएस, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इस हेतु राज्य में प्रयास विद्यालय स्थापित किये गये हैं। वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं, जिसके लिए एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु 21 फरवरी 2025 तक नियत की गई है। जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि, प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।