पश्चिमी विक्षोभ फिर से हो रहा सक्रिय, देश के कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट…

raipur@khabarwala.new

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अचानक रुख बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा. 4 से 5 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावनाएं हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, असम, अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा जैसे पूर्वोत्तर राज्य में चक्रवात की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से तापमान माइनस में है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी, जिसका प्रभाव पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण इन राज्यों में हल्की सर्दी बढ़ सकती है तो वहीं कुछ राज्यों में हल्के कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के अनुमान

4 से 5 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 4-5 फरवरी के बीच हल्की बारिश, जबकि लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है.

5 फरवरी तक तापमान में आएगी कमी

इन दिनों पारा बढ़ने के कारण सुबह शाम की ही ठंड रह गई है, लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को बारिश के भी अनुमान जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी से तापमान कम से कम 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बदलते मौसम के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

राजस्थान के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के अनुमान जताया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसी के साथ-साथ बिहार में भी हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. हालांकि, यहां बारिश तो नहीं हुई, लेकिन तापमान में फिर एक बार गिरावट आई है. प्रदेश के ज्यादा कर इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *