नगर पंचायत निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह का किया गया आबंटन…

www.khabarwala.news

schedule
2025-02-04 | 12:16h
update
2025-02-04 | 12:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
नगर पंचायत निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह का किया गया आबंटन…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर, 04 फरवरी 2025: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर के अध्यक्ष पद एवं 15-15 वार्ड में पार्षद का निर्वाचन होना है।

जिसके तहत नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष के 03, पार्षद के 43, राजपुर में अध्यक्ष के 03, पार्षद के 42 एवं वाड्रफनगर में अध्यक्ष के 03 एवं पार्षद के 38 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।

नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के श्री राजेन्द्र भगत को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री रोशन कुमार को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री विनोद कुमार को कांच का गिलास चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिये भाजपा के श्रीमती हिरामणी बाई को कमल का फूल, कांग्रेस के श्रीमती पल्लवी मनोज प्रजापति को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-02 के लिये भारतीय जनता पार्टी से अजय सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री नामदेव प्रजापति को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-03 के लिये कांग्रेस के श्रीमती हसीना को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के अंजू सिन्हा को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मनीरा खातून को आलमारी, वार्ड क्रमांक-04 के लिये भारतीय जनता पार्टी से श्री लरंगसाय उरांव को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री नारायण को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री जवाहीर लकड़ा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-05 के लिये कांग्रेस के उदय पिकलू को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के पारसनाथ पाल को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री लालबाबू को ब्लैक बोर्ड एवं श्री रामराज को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-06 के लिये भारतीय जनता पार्टी के बालेश्वर राम नायक को कमल का फूल, कांग्रेस के अमरनाथ को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-07 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री समीम हुसैन को कमल का फूल, कांग्रेस के अरूण गुप्ता को हाथ का पंजा एवं आम आदमी पार्टी के श्री सकील अंसारी को झाडू, वार्ड क्रमांक-08 के लिये कांग्रेस के वाहिद अली को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के नसरूल्ला अंसारी को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्यासी श्री आफताब अंसारी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-09 के लिये कांग्रेस के शना सैफी को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के प्रिया गुप्ता को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-10 के लिये भारतीय जनता पार्टी के आनन्द जायसवाल को कमल का फूल एवं कांग्रेस के मोहम्मद खलील को हाथ का पंजा, आम आदमी पार्टी के सूर्यकांत जायसवाल को झाडू, निर्दलीय प्रत्यासी श्री राहुल कुमार गुप्ता को कम्प्यूटर तथा शादाब अंसारी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-11 के लिये कांग्रेस के श्रीमती गीता को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री बृजकिशोर राम को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्री ललीत कुमार निकुंज को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-12 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती सरिता बाई को कमल का फूल, कांग्रेस के श्रीमती विनिता टोप्पो को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-13 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री संतोष कुमार को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती बबली एक्का को हाथ पंजा एवं निर्दलीय प्रत्यासी श्री बालेश्वर राम को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-14 के लिये कांग्रेस के श्रीमती ममता रानी को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती सेवन्ती उरांव को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुशिला लकड़ा को सिलाई मशीन, तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिय कांग्रेस के श्रीमती विनिता राजेश को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री किरता राम को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोवर्धन भगत को सिलाई मशीन प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Advertisement

नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री धरम सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री खोरेन खलखो को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोवर्धन प्रसाद पैकरा को कांच का गिलास चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिये कांग्रेस के श्री अमीन साय को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री रति राम पोर्ते को कमल का फूल एवं निर्दलीय सुन्दर साय पोर्ते को बैटरी टार्च, वार्ड क्रमांक-02 के लिये कांग्रेस की श्रीमती आरती देवाी को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती फूलसो नाग को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्रीमती मोहनी टोप्पो को कड़ाही, वार्ड क्रमांक-03 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री जवाहरलाल पैकरा को कमल का फूल एवं कांग्रेस के श्री रामप्रसाद को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-04 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती निर्मला शर्मा को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती रेखा जायसवाल को हाथ पंजा एवं निर्दलीय श्रीमती सुशिला दास को कड़ाही, वार्ड क्रमांक-05 के लिये कांग्रेस की श्रीमती नेहा चौबे को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अनिता कश्यप् को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-06 के लिये कांग्रेस के श्री सुवेब अंसारी को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के श्री शुभम कुमार सोनी को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्री विश्वास कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-07 के लिय कांग्रेस से श्री प्रमोद कुमार ठाकुर को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-08 के लिये कांग्रेस के श्री रोहित मराबी को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री संजय सिंह को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-09 के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री संतोष पाण्डेय को कमल का फूल एवं कांग्रेस से संजय सिंह को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय श्री राजन त्रिपाठी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-10 के लिये भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती मंजू बंसल को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती सुनैना रजक को हाथ का पंजा, निर्दलीय श्रीमती नेहा अग्रवाल को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्रमांक-11 के लिये भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती दीप कुमारी पैकरा को कमल का फूल, कांग्रेस से श्रीमती फूलकेरिया हाथ का पंजा एवं निर्दलीय श्रीमती सरोज लकड़ा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-12 के लिये भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती अंजू भगत को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री देवप्रकाश को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय श्रीमती प्रिती अमन टोप्पो को सिलाई मशीन तथा पूरन राम को आलमारी, वार्ड क्रमांक-13 के लिये कांग्रेस के पूरन चन्द्र जायसवाल को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री सुनिल अग्रवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्री नकुल गुप्ता को सिलाई मशीन एवं श्री सुनिल गुप्ता को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्रमांक-14 के लिये कांग्रेस के श्री राहुल कुमार भारती को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री लाल बहादूर भास्कर को कमल का फूल तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिये कांग्रेस से श्रीमती जसीन्ता दिवान को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी से भगवती भगत को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्रीमती जानकी देवी कुजूर को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

नगर पंचायत वाड्रफनगर में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से श्री मानसिंह मारकण्डेय को कमल फूल, कांग्रेस के श्री नन्दलाल श्यामले को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय श्री इन्द्रसाय पोर्ते को गैस टंकी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिये भारतीय जनता पार्टी के नुजहत जहारानी को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती डिम्पल बेगम को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय कुसुम कुशवाहा को चारपाई तथा सरिता गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-02 के लिये कांग्रेस की श्रीमती बीना यादव को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के श्री हिर्षिकेश यादव को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-03 के लिये भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती शारदा को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री लखन सिंह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-4 के लिये कांग्रेस के श्रीमती रिंकु सिंह को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के कैनत रोही मोमीन को कमल का फूल एवं निर्दलीय श्रीमती ललिता राजवाड़े को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-05 के लिये भारतीय जनता पार्टी के रामकुमार कुशवाहा को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद कुमार यादव को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय अभिषेक उईके को टेलीफोन, गिरीश कुमार सोनी को सैटेलाइट एवं उषा गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-06 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूनम सिंह को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के विद्यावती खैरवार को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-07 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के अमित कुमार यादव को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के विकास कुमार श्रीवास को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-08 के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रतीभा कुशवाहा को कमल का फूल एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के साक्षी जायसवाल को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-09 के लिये भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार भारती को कमल का फूल एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के विकास भारती को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय सुरेश कुमार साकेत को आलमारी, वार्ड क्रमांक-10 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के अत्रीलाल कुशवाहा को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी के चंदन कुशवाहा का कमल का फूल, निर्दलीय बैजू गुप्ता को तरबूज, वार्ड क्रमांक 11 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के उजाला आयाम को हाथ का पंजा, भारतीय जनता पार्टी की चन्द्रावती आयम को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-12 के लिये भारतीय जनता पार्टी की लाल बहादुर सिंह को कमल का फूल एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की बसंत लाल धुर्वे को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-13 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के जयप्रकाश कुशवाहा को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी के पंकज कुमार गुप्ता को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-14 के लिये भारतीय जनता पार्टी की बासदेव कुशवाहा को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा को हाथ का पंजा तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिये इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवमंगल आयम को हाथ का पंजा एवं भारतीय जनता पार्टी शिवप्रसाद सिंह धुर्वे को कमल का फूल प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.02.2025 - 12:22:16
Privacy-Data & cookie usage: