raipur@khabarwala.new
राजनांदगांव 03 फरवरी 2025।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आम मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने के संबंध में जागरूक करने एवं वोटिंग मशीन की जानकारी देने के लिए ईव्हीएम प्रदर्शन किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय के वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है तथा मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा आम नागरिकों को ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही। साथ ही मतदाताओं की जिज्ञासाओं का निराकरण भी कर रहे है। वोटिंग मशीन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जा रहा है।
ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सबसे पहले महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेवल में अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करेंगे। पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी और इस तरह मतदान संपन्न होगा।
ईव्हीएम मशीन जागरूकता प्रदर्शन कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारी व प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री सतविंदर सिंह भाटिया, सहायक अभियंता सड़क योजना ईश्वर डोनाडे, ग्रामीण सड़क विकास श्री प्रशांत शांडिल्य, उप अभियंता ग्रामीण सड़क विकास श्री आलोक खोब्रागढ़े, श्रम पदाधिकारी श्री संजय सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास श्री नवल किशोर रावटे, उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री याकूब कुजूर, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री बीएल ठाकुर, सहायक अभियंता ग्रामीण श्री सुशील सावरकर, सहायक अभियंता ग्रामीण सड़क श्री सुशील सावरकर, सहायक आयुक्त कार्यालय राज्य कर श्री एलआर बंजारी, सहायक अभियंता ग्रामीण सड़क विकास श्री विजय सोनी के साथ मास्टर ट्रेनर एवं अन्य कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।