छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का पहला मामला, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में बच्चा भर्ती।

raipur@khabarwala.new

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पहला मामला सामने आया है। पीड़ित पाए गए तीन साल के बच्चे को उपचार के बिलासपुर अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसएन केशरी ने बताया की यह कोरोना की ही तरह संक्रमक वायरस है। बच्चे के परिवार के तीन सदस्यों को भी घर में होम आइसोलेट किया गया है।

उन्होंने बताया कि लगातार इलाज के बाद भी बच्चे के हालत में सुधार नहीं होने की वजह से उसे कोरबा मेडिकल अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया। वहां जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चे को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आइसीयू में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि संक्रमित बच्चे के तीन और भाई-बहन के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। डा केशरी ने बताया कि इससे पहले देश में आठ मामले एचएमपीवी के सामने आ चुके हैं

जारी हो चुकी है गाइडलाइन

डा केशरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय की ओर से पिछले दिनों एक गाइडलाइन भी जारी की गई थी। इसमें बताया गया कि यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे लक्षण होते हैं।

संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जांच और इलाज करने कहा गया है।

संक्रमण से बचने के लिए लोग साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं।

अस्पताल या अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करें।

बिना धूले हाथों से आंख एवं मुंह को छूने से बचें।

बीमार लोगों के करीब ना जाएं।

खांसते या छींकते समय मुंह पर पर रुमाल रखें।

सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर पर ही रहें।

अब तक किस राज्य में कितने मरीज मिले

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *