raipur@khabarwala.new
- बरमकेला जनपद सदस्य का आरक्षण क्षेत्र : नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 फरवरी 2025: पंचायत आम चुनाव 2025 अंतर्गत जिले में जिला,जनपद और ग्राम पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। बरमकेला जनपद पंचायत के 25 सदस्य हेतु नाम निर्देशन प्राप्त और जमा करने का कार्य तहसील कार्यालय बरमकेला में होगा। जनपद पंचायत बरमकेला का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
जनपद पंचायत बरमकेला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत साल्हेओना, मानिकपुर, छेवारीपाली, बरगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 अनुसूचित जनजाति महिला अंतर्गत मारोदरहा, बड़े अमाकोनी,डभरा,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत बोंदा, नौघटा, पिहरा, बिलाईगढ़ (अ), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 अनारक्षित महिला अंतर्गत लिप्ति, पंचधार, नदीगांव, बुदबुदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अनारक्षित महिला अंतर्गत रानीडीह, भठली, पोरथ, तोरा, सुरसी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत सांकरा, बोरिदा, लुकापारा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत भीखमपुरा, सुखापाली, कण्डोला, महाराजपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत कान्दुरपाली, कंचनपूर (स), जलगढ़, अमूर्रा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत गोबरसिंघा, कटंगपाली (अ), गिरहूलपाली,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अंतर्गत बार, बरपाली, जामपाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति महिला अंतर्गत लोधिया, चांटीपाली, कंचनपुर (ब), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित महिला अंतर्गत देवगांव, सण्डा, झनकपुर,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत अमेरी, कोतरा, बोरे, पिकरीमाल, खोरीगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत बोईरडीह, बुदेली, कुम्हारी, धूमाभांठा, खिचरी,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत तौसीर, लिंजीर, बेंगची, बिलाईगढ़ (ब),
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत बड़े नवापारा, कर्राकोट, कमरीद, खैरगढ़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त अंतर्गत रिसोरा, हिर्री, कंठीपाली, सहजपाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 अनारक्षित महिला अंतर्गत लेन्ध्रा, सराईपाली, बहलीडीह,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 अनारक्षित महिला अंतर्गत सेमीकोट, बैंगीनडीह, पडकीडीपा, करपी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 अनारक्षित महिला अंतर्गत कपरतुंगा, कटंगपाली (ब), करनपाली, बारादावन,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अंतर्गत धनीगांव, सकरतुंगा, अमोदा, धौरादरहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति मुक्त अंतर्गत हट्टापाली, झाल, खम्हारिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 अनारक्षित महिला अंतर्गत दुलोपाली, तरेकेला, जोगनीपाली, विष्णुपाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 अनुसूचित जनजाति महिला अंतर्गत डोंगरीपाली, गौरडीह, जीरापाली, कोकबहाल,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 अनुसूचित जनजाति मुक्त अंतर्गत झिंकीपाली, डूमरपाली, बिर्नीपाली, घोघरा, परधियापाली शामिल है।