यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह… – www.khabarwala.news

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह…

www.khabarwala.news

schedule
2025-01-28 | 09:02h
update
2025-01-28 | 09:02h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह…
यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसें

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसेंवीडियो में एक खड़े हुए जहाज पर आसमान से गिरती बिजली देखी जा सकती है. इस अद्भुत और खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए.

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसेंकुदरत का कहर, साओ पाउलो में बारिश के कारण अफरातफरी

Advertisement

इंटरनेट इन दिनों पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में एक खड़े हुए जहाज पर आसमान से गिरती बिजली देखी जा सकती है. देखा जा सकता है कि, इस आसमानी बिजली के गिरते ही चारों तरफ चमक फैल जाती है. इस अद्भुत और खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

आसमान से गिरी बिजली (plane struck by lightning)

वायरल हो रहा यह वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां एक ब्रिटिश एयरवेज़ के विमान पर आसमान से कड़कती बिजली गिरी. बताया जा रहा है कि, शहर का मौसम पहले से ही खराब था इस दौरान भयंकर आंधी और बारिश ने मामला और गंभीर बना दिया. अब इस खौफनाक घटना का वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोगों की रूह कांप रही है. वीडियो देख चुके यूजर्स जानना चाहते हैं कि, उस वक्त फ्लाइट में बैठे यात्रियों का क्या हाल था? क्या वे ठीक हैं?

यहां देखें वीडियो

इस चौंका देने वाली घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और आखिरकार 6 घंटे देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई. बता दें कि, ब्राजील साओ पाउलो में बीती 24 जनवरी को मूसलधार बारिश से भारी तबाही मची. सड़कें जलमग्न हो गईं, हजारों घरों की बिजली कट गई. ऐसे खतरनाक हालात में लोगों को बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी.

 

लोगों के उड़े होश (Viral video)

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, खुशी है कि कोई घायल नहीं हुआ, प्रकृति वाकई अप्रत्याशित होती है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह नजारा डरावना होने के साथ अद्भुत भी है. प्लेन पर गिरती इस बिजली को देख सोशल मीडिया यूजर्स के जहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि जब प्लेन पर बिजली गिरती है, तो आमतौर पर यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होता. दरअसल, विमान को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है, ताकि वह बिजली के प्रभाव को सह सके.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 06:46:02
Privacy-Data & cookie usage: