मतदान के अधिकार का महत्व समझे और निर्भीक होकर अपने विवेक का सदुपयोग करें – जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत

raipur@khabarwala.news

  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

    राजनांदगांव 25 जनवरी 2025राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा उपस्थित थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वीप नोडल अधिकारियों, बीएलओ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर और बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत ने कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में रहते है, जहाँ विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इस संविधान से हमको कुछ कर्तव्य भी मिले हैं और कुछ अधिकार भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मताधिकार हमारा संवैधानिक अधिकार है। सौभाग्याशाली है कि हम अपना जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने इस मतदान के अधिकार का महत्व समझे और निर्भीक होकर अपने विवेक का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि को चुने जो आपके क्षेत्र का विकास करें, आपकी बात सुने और जरूरत पडऩे पर आपकी आवाज बन सके। इस मानसिकता के साथ अपना नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। उन्होंने मतदान के महापर्व में जरूर शामिल होने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए खुद भी जागरूक हो और अपने घर एवं आस-पास के लोगों को जागरूक करें। अपने मतदान के अधिकार का जरूर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट बहुत महत्व रखता है। 

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हम सब लोगों के जीवन को एक नई दिशा देता है। जिस तरह से वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तरह राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। मतदान हमें अच्छे प्रतिनिधि चुनने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुडऩे के साथ-साथ जिस दिन वोटिंग करनी हो उस दिन हम सब के लिए एक उत्सव की तरह त्यौहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मतदान सूची में नाम आना महत्वपूर्ण नहीं है हमको मतदान केन्द्र में जाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुंच पाएं इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार कर रही है। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए जो मतदान केन्द्र में पहुंच नहीं पाते हैं उनके लिए होम वोटिंग के माध्यम से पोलिंग टीम द्वारा उनके घर में जाकर वोट कराती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां पर लोगों को मतदान करना कठिन होता है वहां पर बहुत अच्छे से कार्ययोजना तैयार कर मतदाताओं के लिए सारी व्यवस्थाएं करने की कोशिश करती है। ट्रांसजेंडर के नाम जोडऩे एवं मतदान केन्द्र में मतदान कराने के लिए भी व्यवस्था करती है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। मतदान केन्द्रों में रैम्प बनाया जाता है। इसके साथ ही व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम है उन्हें मतदान केन्द्र में जाकर सरल तरीके से मतदान कर सके इसकी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि यूथ वोटर्स के लिए 18 वर्ष पूर्ण होने की स्थिति में पहले से ही पोर्टल ओपन हो जाता है। जिससे 18 वर्ष पूर्ण होने पर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि देश में 96 करोड़ मतदाता है। जिसमें पिछले निर्वाचन में 65 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया है। भारत में बड़ा लोकतंत्र है और यहां अच्छे तरीके से चुनाव होता है। यहां सत्ता का हस्तातंरण बेहतर तरीके से किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के मतदाता जागरूक है। उन्होंने कहा कि आज का दिवस यह याद दिलाता है कि हम जागरूक हो बल्कि हमारे आस-पास के लोगों को जागरूक करें।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि हमारा एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्यो में मतदाता सूची में प्रत्येक ऐसा व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष हो गई हो उसे अपना नाम अनिवार्यत: जुड़वाना चाहिए। साथ ही सूची में किसी प्रकार का संशोधन अथवा सुधार हो तो निर्धारित फार्म का उपयोग कर आनलाईन अथवा बीएलओ के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में मतदान करने का अधिकार दिया है। उन्होंने इसे अधिकार ही नहीं दायित्व समझने कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को बिना भय अथवा दबाव के निष्पक्ष मतदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब हम वोट करें तो अपने क्षेत्र, शहर, जिला, राज्य एवं देश के लिए क्या बेहतर हो सके यह सोचकर सोचकर मतदान करना चाहिए। वन मंडलाधिकारी श्री आयुष जैन ने कहा कि नये मतदाता जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में अगले निर्वाचन में अपने मताधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रयोग करें। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण व निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों में विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नागतराई की बीएलओ श्रीमती किरण वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि 5 हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पेण्ड्री की बीएलओ श्रीमती लक्ष्मी कामड़े, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र खुर्सीपार के बीएलओ श्री संजू कुमार और खुज्जी विधानसभा के मतदान केन्द्र नादियाखुर्द की बीएलओ श्रीमती सावित्री बाई को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि 5-5 हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय कैंपस एवं जनसामान्य में प्रचार-प्रसार, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन सहित जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रसारित सभी गतिविधियों का महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट संचालन के लिए नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव श्री गुणवंता दास खरे को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि 7 हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट संचालन एवं स्वीप गतिविधि में सराहनीय कार्य के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव श्रीमती बसंती चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक शासकीय वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रामाटोला डॉ. मनोज कुमार रंगारी, सहायक प्राध्यापक शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका श्री दीपक वर्मा, सहायक प्राध्यापक रॉयल कॉलेज लालबाग राजनांदगांव डॉ. जागेश्वरी साहू, सहायक प्राध्यापक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम मॉडल कॉलेज सोमनी श्री पंकज कुमार भारती, सहायक प्राध्यापक शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया सुश्री प्रीतिबाला ठाकुर और सहायक प्राध्यापक शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय करूणा रावटे को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिले में संचालित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवा मतदाताओं को महाविद्यालय में जागरूकता अभियान सफलता पूर्वक संचालन करने पर बधाई दी गई।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मनीष कुमार वर्मा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री आदित्य खरे, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री हरीश भटिया, महाविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं कैम्पस अम्बेसडर, बीएलओ, नये पंजीकृत मतदाता, जिला निर्वाचन कार्यालय व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी समग्र शिक्षा श्री मनोज मरकाम, ए.पी.सी. समग्र शिक्षा श्रीमती प्रणिता शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *