raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 24 जनवरी 2025: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत सरनाडीह, जाबर, महाराजगंज, राधाकृष्णनगर तथा पुटसुरा में चल रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सरनाडीह तथा जाबर में निर्माणाधीन आवास का जायजा लेते हुए हितग्राहियों को समय-सीमा में आवास पूर्ण करने को कहा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत जाबर तथा महाराजगंज में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का अवलोकन, आजीविका संवर्धन एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए आजीविका संवर्धन कार्य करने प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पुटसुरा में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की यूनिट का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा श्री सुनिल तिर्की, सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।