www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 24 जनवरी 2025: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी जांच चौकी धनवार में 23 जनवरी को वाहन जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल ई 1061 से उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए लेबल लगा हुआ 09 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। जिसका मूल्य 14280 रुपये है।
वाहन जांच में आरोपी वीरेन्द्र कुमार आत्मज शोभनाथ एवं राज कमल आत्मज शिवप्रताप सिंह निवासी कच्चा, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़(उत्तरप्रदेश) के पास से 06 बोतल ब्लैक डॉक एवं 06 बोतल सिग्नेचर कुल 09 लीटर विदेशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) व 36 के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।