www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 23 जनवरी 2025।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, तत्कालीन अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं तहसीलदार छुरिया श्री विजय कुमार कोठारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्ययों का निर्वहन करें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 25 जनवरी 2025 को विवेकानंद सभागृह इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में किया गया है। समारोह में वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत स्पेशल अवार्ड (स्वीप) के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, ईआरओ पुरस्कार के लिए दुर्ग संभाग से अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं एईआरओ पुरस्कार के लिए दुर्ग संभाग से तहसीलदार छुरिया एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी श्री विजय कुमार कोठारी का चयन किया गया है।