www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 23 जनवरी 2025: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सुचारू संपादन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। कलेक्टर ने सभी को निर्वाचन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाम निर्देशन कि प्रक्रिया की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान हेतु आवश्यक सामग्री, मतपेटी के वितरण, मतगणना की व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम में सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री प्रमोद गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं समस्त जनपद पंचायत के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।