गणतंत्र दिवस पर आचार संहिता के बीच नेताओं के लिए ध्वजारोहण के विशेष निर्देश…

raipur@khabarwala.news

बिलासपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोहों के आयोजन को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर यह निर्देश लागू रहेंगे। निर्देशों के अनुसार

राजनीतिक पदाधिकारियों जैसे – मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री/ सांसद/विधायक आदि समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित हो सकेंगे किन्तु शर्त यह है कि वे अपने उद्बोधन में देश की स्वतंत्रता, भारत / छत्तीसगढ़ राज्य की महिमा, शहीदों की उपलब्धियों, देशभक्ति एवं प्रेरणादायी उद्योधन तक ही सीमित रहेंगे। किसी भी स्थिति में राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। उद्बोधन में राज्य की प्रचलित योजनाओं का उल्लेख किया जा सकेगा किन्तु कोई भी नई घोषणा नहीं की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री / मंत्री/सांसद/विधायक या कोई अन्य राजनीतिक पदाधिकारी अपने गृह जिले या निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर शासकीय समारोहों में मुख्य अतिथि/अतिथि के रुप में उपस्थित हो सकेंगे।

ऐसे राजनीतिक पदाधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने का इरादा रखते हैं वे भी उस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी समारोह में अतिथि के रुप में शामिल नहीं हो सकेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर शासन की प्रचलित योजनाओं का झांकियों के रूप में प्रदर्शन किया जा सकेगा। झांकियों में राजनैतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाये जा सकेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की नई घोषणाएं नहीं की जा सकेंगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है किन्तु यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रचार-प्रसार ना हो।

त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिनका कार्यकाल शेष है वे अपने पंचायतों ध्वजारोहण कर एवं नगरीय निकायों के कार्यालय सकेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सभी समारोहों में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जावे।

‘केलो प्रवाह वेब पोर्टल’ रायगढ़ जिले के प्रमुख दैनिक अखबार ‘केलो प्रवाह’ का डिजिटल संस्करण है। इस प्लेटफार्म पर जिले की समसामयिक घटनाओं और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ-साथ देश-प्रदेश की प्रमुख खबरें और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है। पाठक यहां 24×7 ताजगी और सटीकता के साथ समाचार प्राप्त कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति तक महत्वपूर्ण समाचार पहुंचाना और उन्हें हर पल अपडेट रखना है।

केलो प्रवाह वेब पोर्टल’ अपने पाठकों की राय और सूचनाओं के लिए हमेशा खुला है। यदि आपके आस-पास कोई महत्वपूर्ण घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार, प्रेरक प्रसंग, वृतांत, सामाजिक मुद्दा या अन्य कोई मामला सामने आए, तो कृपया उसे हमारे साथ साझा करें। हम आपकी गोपनीयता की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। आपके योगदान से हम बेहतर और सारगर्भित समाचार प्रदान करने में सक्षम होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *