www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 20 जनवरी 2025: पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाना है। विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 23 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता निर्धारित की गई है, कि विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 5 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। विद्यार्थियों को 4 थी में 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थियों की पालक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के लाभ के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। इस हेतु विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 14 फरवरी 2025 तक अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक के पास आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।