मुख्यमंत्री साय ने बेमेतरा सहित तीन नगरीय निकायों के 5 करोड़ के कार्यों का किया वर्चुअल भूमि पूजन…

www.khabarwala.news

schedule
2025-01-20 | 12:34h
update
2025-01-20 | 12:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मुख्यमंत्री साय ने बेमेतरा सहित तीन नगरीय निकायों के 5 करोड़ के कार्यों का किया वर्चुअल भूमि पूजन…

raipur@khabarwala.news

  • मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा की: अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिलेगा 8 हजार रूपये मानदेय
  • ’विधायक श्री दीपेश साहू ने स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित’

’बेमेतरा 20 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज पूर्वाह्न प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 155 करोड़ 38 लाख रुपए के 813 कार्यों का शिलान्यास और 15 करोड़ 25 लाख रुपए के 70 कार्यों का किया गया लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर से वर्चुअल बेमेतरा नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायत बेरला और भिभौरी के 5 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सी.सी. सड़क, नाली एवं बी.टी. सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 210.35 लाख और निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न शौचालय का मरम्मत कार्य लागत राशि 31.00 लाख है। इसी प्रकार नगर पंचायत बेरला अधोसंरचना, 14 वें एवं 15 वें वित्त मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य-41 कार्य लागत राशि-167.91 लाख और नगर पंचायत भिभौरी अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्यालय भवन निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत राशि 102.03 लाख के है।’

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा की: अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिलेगा 8 हजार रूपये मानदेय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है। इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है। स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है। हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं। इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री व बेमेतरा जिला प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। विष्णु के सुशासन में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

’विधायक श्री दीपेश साहू ने बेमेतरा टाउन हॉल में विधिवत कार्यों का भूमि पूजन किया। जिला प्रशासन ने ख़ास व्यवस्था की थी। बेमेतरा के टाउन हॉल में, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, श्री अजय साहू, श्री विजय सिन्हा,श्री राजेंद्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी स्वच्छता दीदियाँ उपस्थित थी। विधायक श्री दीपेश साहू ने शहर की स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि बेमेतरा सहित सभी नगरीय निकाय स्वच्छ होंगे लोग बेमेतरा को स्वच्छता के रूप में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को 22 जनवरी को शहर के भद्रकाली मंदिर में गंगा आरती में आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम को विजय साहू, श्री राजेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां सहित जिले में विकास कार्य बताए।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने महिलाओं को छोटी-छोटी बचत की टिप्स भी दी। उनके कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री सुनील झा ने किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.01.2025 - 12:46:00
Privacy-Data & cookie usage: