शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने निगम के स्वच्छता अधिकारी स्वच्छता टीम के साथ स्वयं झाड़ू लगा, कचरा डम्पिंग के साथ कर रहे श्रमदान…

raipur@khabarwala.news

एमसीबी, 18 जनवरी 2025: चिरमिरी नगर को स्वच्छ व सुंदर वातावरण बनाए रखने की दिशा में शनिवार 18 जनवरी को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, जिला कलेक्टर व प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में आयुक्त नगर निगम चिरमिरी रामप्रसाद आचला के निर्देशानुसार स्वच्छता अधिकारी उमेश तिवारी ने अपनी स्वच्छता टीम के साथ शहर के बड़ाबाजार वार्ड क्रमांक – 28 इंदिरा वार्ड के तालाब परिसर की वृहद स्तर पर स्वयं झाड़ू लगाकर व कचरा डंप करते हुए श्रमदान कर स्वच्छता कर्मी व स्वच्छता दीदियों के साथ पूरे परिसर की साफ-सफाई की एवं स्वयं सफाई में सहभागी बने। निगम आयुक्त आचला व स्वच्छता अधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाएं रखें। तालाब परिसर में पॉलीथिन व कचरा न डालें। आम नागरिक भी स्वच्छता में सहभागी बने और हमारा सहयोग प्रदान करें। आम जनमानस के सहयोग से हम शहर को और भी स्वच्छ व सुंदर बना सकेंगे। तभी अच्छा वातावरण निर्मित होगा। नगर निगम अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को नियमित प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस दौरान जिला समन्वयक प्रवीण सिंह, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मलिक, स्वच्छता सुपरवाइजर व दीदियों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *