www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक चार मंजिला बिल्डिंग को झुकने की घटना सामने आई है। रिहाइशी इलाके में एक बिल्डिंग को जैक से उठाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। चार मंजिला बिल्डिंग के झुकने से आसपास के लोग दशहत में आ गए हैं। गनीमत यह रही है कि यह चार मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से धराशायी नहीं हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है इस बिल्डिंग की नींव को मजबूत करने का काम चल रहा था।
जैक लगाकर हो रही थी मरम्मत
कोलकाता में यह घटना दक्षिणी हिस्से में हुई। विद्यासागर इलाके में मंगलवार को यह इमारत उस वक्त पर झुक गई। जब इस चार मंजिला इमारत के नींव को मजबूत करने का काम चल रहा था। कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह बिल्डिंग 10 साल पुरानी है। इस बिल्डिंग को बनाने वाले डेवलपर ने हरियाणा की एक फर्म को इसकी नींव मजबूत करने का ठेका दिया था। यह इलाका कोलकाता के वार्ड संख्या 99 में आता है। हादसे के बाद पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया है। बिल्डिंग के झुक जाने के बाद अब पूरी बिल्डिंग को गिराया जाएगा।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बिल्डिंग के झुकने के मामले में संज्ञान लेते हुए डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता कर रही है कि डेवलपर ने किससे मंजूरी लेकर इस काम काे शुरू किया था। पिछले साल मार्च में शहर के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस इस घटन को गंभीरता से ले रही है। तब