माघ में 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे शादी समारोह, बाजार में लौटेगी रौनक…

www.khabarwala.news

schedule
2025-01-09 | 05:28h
update
2025-01-09 | 05:28h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
माघ में 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे शादी समारोह, बाजार में लौटेगी रौनक…

raipur@khabarwala.news

बिलासपुर। पौष माह में विवाह पर रोक का समय समाप्त होने वाला है। माघ महीने के साथ ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। 16 जनवरी से वैवाहिक मुहूर्त प्रारंभ होते ही विवाह आयोजन और खरीदारी का दौर भी तेज हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ और खासकर बिलासपुर जैसे शहर में शादी का सीजन न केवल परिवारों के लिए खास होता है, बल्कि कारोबारियों के लिए भी यह समय फायदे का सौदा साबित होता है। पौष माह की पूर्णिमा तिथि पर 13 जनवरी को छेरछेरा का पर्व मनाया जाएगा। यह इस माह का अंतिम दिन रहेगा।

Advertisement

इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति आने के साथ ही माघ माह की शुरुआत होगी। इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाने और त्योहारी माहौल के कारण बाजारों में रौनक बनी रहेगी।

संक्रांति के दिन तिल और गुड़ से बने मिष्ठान की खरीदारी बढ़ जाती है। इसके बाद जैसे ही वैवाहिक मुहूर्त शुरू होगा, बाजार की हलचल और तेज हो जाएगी। 16 जनवरी से वैवाहिक मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे।

बाजारों में शुरू हुई तैयारियां

बिलासपुर के बाजार इन दिनों अपने स्टॉक को अपडेट करने में लगे हैं। सराफा, बर्तन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर खासतौर पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। शादी के सीजन में गहनों की मांग हमेशा अधिक होती है।

लिहाजा, ज्वेलरी शोरूम के मालिकों ने आकर्षक डिजाइन और छूट का ऑफर देने की तैयारी कर ली है। बर्तन बाजार में स्टील और किचन अप्लायंसेज के उत्पादों का स्टाक बढ़ा दिया गया है।

विवाह के अवसर पर मेहमानों को भेंट देने के लिए ट्रेंडी और उपयोगी उपहारों की मांग अधिक रहती है। कपड़ा बाजार में दूल्हे-दुल्हन के कपड़ों के अलावा मेहमानों के लिए एथनिक और फॉर्मल आउटफिट की खरीदारी जोर पकड़ती दिख रही है।

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की बढ़ी मांग

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सर-ग्राइंडर और टीवी की मांग बढ़ने की उम्मीद है। शादी में दी जाने वाली वस्तुएं अधिकतर इसी श्रेणी की होती हैं। स्टोर्स ने इन उत्पादों पर ऑफर देने की योजना बनाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खींचे जा सकें।

ऑनलाइन शॉपिग पर भी जोर

जहां एक ओर पारंपरिक बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन पोर्टल भी ग्राहकों को आकर्षक छूट और डिलीवरी सेवाओं के साथ जोड़ रहे हैं। इस बार युवा वर्ग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शादी के लिए कपड़े और गहने खरीदने में रुचि दिखा रहा है। कारोबारी वर्ग के लिए शादी का सीजन किसी बूस्टर की तरह है।

होटल और वेडिंग वेंडर्स की बढ़ेगी व्यस्तता

विवाह के आयोजन के लिए बैंक्वेट हाल, कैटरिंग और डेकोरेशन सर्विस की मांग भी तेज हो रही है। होटल व्यवसायी पहले से ही अपनी बुकिंग फुल करने में लगे हैं। हलवाई और आयोजकों की टीम तैयार है और वेदियों की बुकिंग के लिए जल्दबाजी शुरू हो गई है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.01.2025 - 05:32:15
Privacy-Data & cookie usage: