raipur@khabarwala.news
- अब नहीं होती है टपकती छत की चिंता, पक्के मकान में सुरक्षित है हरीप्रसाद का परिवार
दुर्ग, 9 जनवरी 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से लाखों लोगों को पक्के मकान मिल रहे हैं। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना कई गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित हुई है। एक ऐसा ही परिवार है हितग्राही हरीप्रसाद साहू का। दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत पुरदा के निवासी हरीप्रसाद साहू पिता श्री हृदय राम साहू ग्राम का परिवार आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण पक्का मकान बनाने में असमर्थ था। उनका घर झोपडीनुमा कच्चा दीवार, खपरैल वाला था। हरीप्रसाद बताते है कच्चे घर में बरसात के दिनों में रहना दुखद था। कच्चा मकान होने के कारण बारिश का पानी घर में भर जाता था, पूरी रात जाग कर गुजारनी पड़ती थी। पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, लेकिन यह सपना कैसे पूरा होगा मै नहीं जानता था। तब मुझे ग्राम पंचायत से शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के बारे में पता चला। योजना अंतर्गत प्रदाय की गई राशि से मेरा पक्का घर बनकर तैयार हो गया है। मैं और मेरा पूरा परिवार आज प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत निर्मित मकान में सुखपूर्वक निवास कर रहे है। अब टपकती छत की जनता नहीं है, न ही बरसात के दिनों में हमें जागना पड़ता है। उन्होंने कहा मैं इस योजना के लिए शासन का आभारी हूँ, जिसके कारण मुझ गरीब को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिला।