होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने बनाई है फर्जी वेबसाइट्स, रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को किया अलर्ट।

www.khabarwala.news

schedule
2025-01-09 | 09:02h
update
2025-01-09 | 09:02h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने बनाई है फर्जी वेबसाइट्स, रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को किया अलर्ट।

raipur@khabarwala.news

Advertisement

रायपुर। प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था की डुबकी लगेगी। संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसके लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अगर आपने थोड़ी से लापरवाही की तो ठगी का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं।

होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को ठगने के फिराक में हैं। लोगों को ठगों से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर अलर्ट किया है। रायपुर पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जो सूची जारी की है, उसमें 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात काटेज हैं।

इसके अलावा अन्य जगहों पर बुकिंग करते समय सावधानी बरतें। कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। ओपन करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद काटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.01.2025 - 10:11:08
Privacy-Data & cookie usage: