– www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
रायपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है. मैनपाट में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रों में खेत खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनने लगी है.
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस चला गया है. सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई है. वहीं रायपुर में दिन का तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा. माना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2.4 डिग्री कम था.
छत्तीसगढ़ में मैदानी इलाकों में दुर्ग संभाग सबसे ठंडा है. बुधवार को दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम था. दुर्ग जिले में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. राजनांदगांव में भी दिन का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.