www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
महाकुंभ 2025 के दौरान 45 दिन तक रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा.
हालांकि ये छूट भारी वाहनों पर लागू नहीं होगी. उन भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं, जिन पर माल लदा होगा. उदाहरण के तौर गृहकार्य बनाने की सामग्री जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों या वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा. सभी तरह जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन क्यों ना हो.
इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था.