raipur@khabarwala.news
पटना. बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं. दरअसल पटना समेत बिहार के कई शहरों में मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. इस दौरान लोग काफी डर गए. भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकांश लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए. पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी समेत अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि सुबह होने के कारण कई लोग अब भी गहरी नींद में थे इसलिए उन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं. लेकिन, कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और भागे-भागे घरों से बाहर निकले. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों दौड़ कर अपने-अपने फ्लैट से नीचे आ गए.
बिहार में कितनी थी तीव्रता
जानकारी के अनुसार बिहार में 5.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश, नेपाल, भारत, भूटान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. तिब्बत और चीन के बीच शिगतसे भूकंप का केंद्र रहा. भूकंप के झटके आज सुबह करीब 6:35 में महसूस किए गए.
नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप
जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया, मुंगेर, अररिया , सीतामढ़ी, गोपालगंज, वैशाली, नवादा, नालंदा समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. यह भूकंप काफी जोरदार था. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है. मगर जितना जोरदार यह भूकंप है, उससे बड़े नुकसान की आशंका है.