त्वचा को चमकदार बना देती है मुल्तानी मिट्टी, इस तरह लगा ली मुल्तानी मिट्टी तो नहीं दिखेगा एक भी धब्बा…

www.khabarwala.news

schedule
2025-01-06 | 02:06h
update
2025-01-06 | 02:06h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
त्वचा को चमकदार बना देती है मुल्तानी मिट्टी, इस तरह लगा ली मुल्तानी मिट्टी तो नहीं दिखेगा एक भी धब्बा…

raipur@khabarwala.news

Skin Care: दादी-नानी भी अपने समय से मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाती आ रही हैं. मुल्तानी मिट्टी स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती है. खनिजों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में जिंक, सिलिका, आयरन, ऑक्साइड्स और मैग्नीशियम होते हैं जो हर स्किन टाइप को फायदा देते हैं. ऐसे में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जाएं तो यह त्वचा को निखारने, मुलायम बनाने और दाग-धब्बे (Dark Spots) कम करने में असरदार होती है. यहां जानिए किस-किस तरह से मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं.

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

चेहरे पर हल्दी और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके फेस पैक बनाया जा सकता है. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन और आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और टैनिंग समेत दाग-धब्बों को हटाने में मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक का असर दिखता है.

 

मुल्तानी मिट्टी और पपीता

दाग-धब्बों को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में पपीते को पीसकर मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर जमे जिद्दी धब्बे कम होने लगते हैं और स्किन पर ग्लो नजर आता है सो अलग. मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा दूध मिलाया जा सकता है.

 

मुल्तानी मिट्टी और दूध

सेंसिटिव स्किन पर दूध और मुल्तानी मिट्टी को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. जरूरत के अनुसार मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रख लें. यह फेस पैक स्किन को निखारता है और पिग्मेटेंशन को कम करता है. इसे स्किन बेदाग बनने लगती है.

 

मुल्तानी मिट्टी और शहद

3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध (Milk) और एक-एक चम्मच नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.01.2025 - 02:21:24
Privacy-Data & cookie usage: