raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: अगर आप भी महंगा टोल-टैक्स देते-देते परेशान हो गये हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि नए साल पर सरकार ने देश के करोड़ों को टोल टैक्स से मुक्ति दे दी है. जिस नियम की रूप-रेखा तैयार की गई थी. नए साल से सरकार ने उसे लागू कर दिया है. अब 20 किमी की दूरी पर निजी वाहनों से कोई टोल वसूली नहीं होगी. हालांकि ये लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा. जिन्होने अपने वाहन में ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम का उपयोग करना शुरू कर दिया है. अभी सिर्फ कुछ ही हाईवेज पर इस नियम को मंजूरी मिली है. लेकिन बहुत जल्द देशभर में इस नियम को लागू किया जाना तय माना जा रहा है..
ये वाहन होंगे टोल फ्री
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से टोल टैक्स से संबंधित नया नियम लागू कर दिया गया है. जिसके तहत निजी वाहन चालक को टोल टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि केवल उन्हीं वाहनों को टोल से मुक्ति मिलेगी, जिन्होने जीएनएसएस को कार में लगवाया हुआ है. साथ ही उन्हें सिर्फ 20 किमी तक के टोल से ही छूट का प्रावधान किया गया है. आपको बता दें कि परिवहन मंत्रालय की तरफ से हाल ही में एक सूचना को जारी किया गया था. जिसमें नियमों में बदलाव की बात आम जनता से शेयर की गई थी.
क्या है GNSS
अगर वहां आप चलाते हैं तो आपको GNSS के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक परिवहन मंत्रालय के तरफ से हाल ही में फास्टर के साथ ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम को टोल टैक्स लागू किया गया है. जिसके तहत आप जितना टोल रोड का इस्तेमाल करते हैं. उतना ही टोल प्रतिकिमी के हिसाब से आपके खाते में से काट लिया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कर्नाटक के नेशनल हाईवे 275 (बेंगलुरु-मैसूर) और हरियाणा के नेशनल हाईवे 709 (पानीपत-हिसार) पर लागू किया गया है.
पूरे देश में होगा लागू
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई कार्यक्रम में कह चुके हैं कि बहुत जल्द पूरे देश में जीएनएसएस सिस्टम लागू किया जाएगा. जिसके बाद हाईवेज से टोल नाकों को हटा लिया जाएगा. क्योंकि सैटेलाइट के माध्यम से आपके खाते से टोल का पैसा डिडेक्ट हो जाएगा.