कलेक्टर और एसपी ने ली निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदारों की बैठक…

raipur@khabarwala.news

  • कलेक्टर और एसपी ने ली निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदारों की बैठक
  • तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण करने दिए निर्देश

बलरामपुर 03 जनवरी 2025: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्माण एजेंसीयों एवं ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में स्वीकृत, प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यों को विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात् कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरा करने में धरातल स्तर पर आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां निर्माण कार्यों में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है वहां जरूरत के अनुरूप सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाऐंगे।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री सच्चिदानंद कांत, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री मोहन राम भगत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *