raipur@khabarwala.news
- अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सतत निगरानी रखने दिये निर्देश
- लंबित आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण
बलरामपुर 31 दिसम्बर 2024: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने लोक सेवा केंद्रों के प्रकरण, पेंशन प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, भू-अर्जन, वन अधिकार पट्टा, धान खरीदी और तातापानी महोत्सव के लिए चल रही तैयारियों सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित विभागीय योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग आसानी से इसका लाभ ले सकें।
कलेक्टर ने श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन की यह कल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के लिये है। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चिन्हांकित पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सिकल सेल स्क्रीनिंग, क्षय नियंत्रण, आयुष्मान कार्ड, बुजुर्गों के लिए बनाए जा रहे वय वंदन कार्ड, लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर की जानकारी लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों का सही तरीके से क्रियान्वयन करें, जिससे आमजनों को समय पर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने पोषण पुनर्वास (एनआरसी सेंटर) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल के साथ-साथ डिस्चार्ज होने के बाद भी उनका फॉलोअप करें, ताकि उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो सके।
कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए राजस्व और परिवहन विभाग को सतत् निगरानी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनदर्शन और जनसमस्या निवारण शिविरों में आमजनों से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का त्वरित एवं नियमानुसार निराकरण करने को कहा।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए बारदानों की उपलब्धता, कुल की गई धान खरीदी और समितिवार उठाव के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें की सभी धान खरीदी केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत हों। उन्होंने मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव 2025 के लिये चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सौंपे गये दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।