raipur@khabarwala.news
- पहाड़ी कोरवा परिवारों के बनने लगे आशियाने
- अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच शासन प्रशासन की प्राथमिकता
बलरामपुर 30 दिसम्बर 2024: ‘‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’’ विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिये वरदान साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं मुख्यमंत्री की सुशासन की सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवार के लिए पक्का मकान का सपना पूरा करने दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसके तहत जिले के पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता की निवासी श्रीमती कुंती पहाड़ी कोरवा जिन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पीएम जनमन आवास योजना का लाभ मिला है। श्रीमती कुंती बताती है कि वह अपनी पति और अपने दो छोटे बच्चों के साथ कच्चे मकान मे विगत कई वर्षों से रह रही थी। इसी दौरान ग्राम पंचायत के माध्यम से पीएम जनमन योजना की जानकारी मिली। जिसमें आवेदन पश्चात कुंती को इस योजना से वित्त वर्ष 2023-24 मे आवास की स्वीकृति मिली। जिसमें पहली किस्त के रूप में 40 हजार रूपये मिला, पहली किस्त की राशि मिलते ही पक्का मकान का सपना पूरा होने का भरोसा जगा। पीएम जनमन आवास योजना हेतु किस्तों में कुल 2 लाख रुपए की राशि मिली। देखते ही देखते सपनो का आशियाना बन गया। साथ ही 90 दिवस की मनरेगा से पैसा भी मिला। कुन्ती के पति श्री बाल कुमार बताते हैं कि हम विगत कई सालों से कच्चे झोपडीनुमा मकान मे रह रहे थे। हमंे शासन द्वारा 5 डिसमिल जमीन का वन अधिकार पट्टा भी मिला है और इसी जमीन पर पक्का मकान बन गया। आगे बताते हैं कि हम मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं, हमारा मजदूरी के अलावा आय का कोई दूसरा साधन नही है और वर्तमान के इस मंहगाई के समय मे हम सपने में भी कभी नही सोच सकते थे कि हमारा कभी पक्का मकान होगा। लेकिन प्रधानमंत्री के पीएम जनमन योजना से मुश्किलें आसान हुई है। हितग्राही कुन्ती पहाड़ी कोरवा अपने पुराने दिनो को याद करते हुये कहती हैं कि कच्चे झोपड़ीनुमा मकान में रहने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात में छप्पर से पानी टपकने की चिन्ता के साथ ठण्ड के मौसम में मिट्टी के दीवार के कारण सीलन से ठण्ड भी लगती थी। परिवार में छोटे बच्चे होने के कारण मिट्टी के घर मे सांप, बिच्छु निकलने का भी भय बना रहता था पर अब पक्के आवास में छत से पानी टपकने की चिंता ही खत्म नहीं हुई है, साथ ही छोटे जीवों के डर से भी छुटकारा मिला है। कुन्ती को न केवल आवास मिला है बल्कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1 हजार रूपए की सहायता राशि भी मिल रही है। पहाड़ी कोरवा कुन्ती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। ये कहानी कुन्ती पहाड़ी कोरवा जैसे कई पहाड़ी कोरवा परिवार की है। योजनांतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपनों को पूरा करने का संकल्प सरकार ने लिया है और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के उत्थान के लिए प्रयासरत है।