raipur@khabarwala.news
रायपुर । सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के तत्वावधान में आयोजित आगामी 12जनवरी 2025 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया और पदाधिकारियों को काम की जिम्मेदारी सौंपा गया।
बैठक में बलौदा बाजार कांड में जेल में बंद निर्दोष लोगों को 6माह में भी सरकार द्वारा रिहाई नहीं किए जाने को लेकर समाज में सरकार के प्रति व्याप्त नाराजगी और असंतोष को देखते हुए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं/, जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि/ विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं करने का सर्वसहमति से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
प्रदेश में आयोजित विभिन्न समाजिक कार्यक्रम आयोजकों से भी अपेक्षा किया जाता है कि इस संदेश को आत्मसात कर किसी भी कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने से परहेज़ करें ताकी समाज में यह संदेश प्रसारित हो की जेल में निरुद्ध निर्दोष लोगों के साथ पुरा समाज खड़ा है। इसे शोसल मिडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जाए। इसके साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन का पाम्पलेट पोस्टर का विमोचन कर सभी उपस्थित सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के लिए दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों/पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुरे देश – प्रदेश के समाजिक भाइयों – बहनों/ बुद्धजीवियों से अपील किया है कि अपने घर ,परिवार, रिश्तेदारों को 12जनवरी 2025 को आयोजित खालसा स्कूल परिसर रायपुर में विवाह योग्य युवक-युवतियों सम्मेलन में अधिकतम युवक युवती लाने का प्रयास करें, और समय पूर्व पंजीयन अवश्य करवालेवे। बैठक में सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, प्रदेश संरक्षक सरजू प्रसाद धृतलहरे , प्रदेश संरक्षक बी आर बंजारे , प्रदेश पदाधिकारी गण कृष्ण कुमार बरमाल , डी डी भारती , पृथ्वीराज बघेल, पप्पू बंधे , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश संरक्षक विनोद भारती , प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम टांडे , गुरू घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के अध्यक्ष एवं प्रगतिशील संगठन के प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शंकर कुमार सोनवानी, सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अग्रलाल जोशी साहब, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्थान समिति के उपाध्यक्ष सुश्री अंजली बरमाल, श्रीमती शुशीला सोनवानी ,श्रीमती विद्या भारती , श्रीमती अनीता गुरूपंच , श्रीमती सपन लक्ष्मी भारती , श्रीमती चित्रा जांगड़े , कृष्णा कोशले के अलावा अनेकों पदाधिकारी उपस्थित होकर आवश्यक सभी तैयारियां पर चर्चा किया और कार्यक्रम को सफल बनाने समाज से अपील किया है ।