अब तक 102422 किसानों से 576381.2 टन धान खरीदा गया…

raipur@khabarwala.news

महासमुंद 27 दिसंबर 2024: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 102422 किसानों से 576381.2 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1325 करोड़ 67 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 93 लाख 63 हजार 149 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 99 लाख 46 हजार 527 नया बारदाना है। 74 लाख 61 हजार 5 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 76 हजार 561 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 79 हजार 56 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 33 लाख 26 हजार 408 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 60 लाख 36 हजार 741 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 154 उपार्जन केन्द्रों में स्टॉक बफर लिमिट से अधिक है। 27 दिसम्बर तक कुल 456683.09 टन धान का परिवहन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *