raipur@khabarwala.news
- यहां 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का किया जाएगा विकास।
- मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, धर्मशाला, होटल बनेंगे।
रायपुर। प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद तेज हो गई है। नवा रायपुर के सेक्टर- 37 में 200 एकड़ में आधुनिकतम मेडिसिटी बनाई जाएगी। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की ओर से भूमि का चिह्नांकन कर लिया गया है। यहां निजी निवेश की सहायता से करीब 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
राज्य शासन की ओर से मेडिसिटी प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़े जाने की योजना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रयास है कि नवा रायपुर में मरीजों को एक ही स्थान पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। विगत दिनों केंद्र सरकार के इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की बैठक हुई थी।
इसमें मेडिसिटी परियोजना को साकार किए जाने को लेकर चर्चा की गई थी। मेडिसिटी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक्स सेंटर, धर्मशाला, होटल और वाणिज्यिक एकीकृत विकास करना प्रस्तावित है। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
यह है मेडिसिटी
मेडिकल और सिटी से मिलकर मेडिसिटी बनाया है। इसका अर्थ है चिकित्सा सेवाओं का एक ऐसा शहर, जहां स्वास्थ्य देखभाल के सभी पहलू एक साथ उपलब्ध हों।
एक ही स्थान पर यह सुविधाएं
मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल: न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, कार्डियोलाजी, आर्थोपेडिक्स, हृदय, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध।
डायग्नोस्टिक सेंटर: अत्याधुनिक तकनीक के साथ बीमारियों का सटीक जांच और परीक्षण।
मेडिकल कॉलेज व छात्रावास: नए डॉक्टर किए जाएंगे तैयार।
धर्मशाला और होटल: मरीज के स्वजन के लिए धर्मशाला और होटल।
फॉर्मेसी और दवाओं की उपलब्धता: मरीजों को हर समय आवश्यक दवाएं।