raipur@khabarwala.news
Railway Bharti 2024: अगर आप दसवीं पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजारी खत्म हुआ। दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 1785 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर जाएं और अपना आवेदन जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर शाम 5 बजे तक है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर ही है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
आरआरसी SER रेलवे अप्रेंटिस पद भर्ती नोटिफिकेशन लिंक
ये भी पढ़ें:Naukri: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 500 पदों पर होगी भर्तीये भी पढ़ें:दिसंबर में कौन-कौन सी जगह नौकरियां निकली हैं,देख लें टॉप 5 सरकारी भर्ती की लिस्ट
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की योग्यता-
1. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए और 10 दिसंबर 2024 तक उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।
2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
रेलवे भर्ती सेल (RRC) SER अप्रेंटिस पद भर्ती आवेदन लिंक
एप्लीकेशन फीस-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी PWD और महिला कैंडिडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।